गंगा नदी के संरक्षण को प्रोत्साहित करने, इसकी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्ता को उजागर करने और स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आज उत्तरकाशी में गंगा उत्सव-2024 के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उधर गंगा विश्व धरोहर मंच ने भी मणिकर्णिका गंगा घाट पर गंगा दिवस महोत्सव का आयोजन किया।
गंगा नदी को ’राष्ट्रीय नदी’ घोषित किए जाने की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के आह्वान पर इस बार आठवां गंगा उत्सव देश के गंगा नदी के तटवर्ती सभी जिलों में जिला गंगा समितियों के माध्यम से आयोजित किया गया।
इसी क्रम में ‘गंगा उत्सव‘ पर उत्तरकाशी में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जोशियाड़ा झील में साहसिक खेल एवं पर्यटन विभाग के माध्यम से जल क्रीड़ा का आयोजन किया गया।
गंगा उत्सव के उपलक्ष्य में शाम को मणिकर्णिका घाट पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति, दीपोत्सव, गंगा आरती, गंगा भजन एवं गंगा स्वच्छता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उधर दोपहर में मणिकर्णिका गंगा घाट स्थल पर गंगा विश्व धरोहर मंच के द्वारा राष्ट्रीय नदी दिवस पर गंगा दिवस महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की क्विज,निबंध, पेंटिंग व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गंगा विश्व धरोहर मंच के द्वारा गंगा गौरव पुरस्कार से भी अनेक लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे गंगा विश्व धरोहर मंच के संयोजक डॉ शम्भू प्रसाद नौटियाल द्वारा महोत्सव में पधारे सभी आगंतुकों का सम्मान कराया गया। बाद में मंच द्वारा मणिकर्णिका गंगा घाट पर सुंदरकांड व भजन आदि का भी आयोजन कराया गया।