24 अक्टूबर को उत्तरकाशी मुख्यालय में आयोजित जनाक्रोश रैली के दौरान हुयी घटना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा उत्तरकाशी में निषेधाज्ञा लागू की गयी थी। पुलिस के अनुसार निषेधाज्ञा प्रभावी होने के बावजूद आज जितेंद्र चौहान, सूरज व सोनू नेगी द्वारा उत्तरकाशी स्थित काली कमली धर्मशाला में कानून एवं शांति व्यवस्था को प्रभावित करने के आशय से लोगों को एकत्रित किया जा रहा था, जो कि एक विधि विरुद्ध जमाव था और निषेधाज्ञा का उल्लंघन था। पुलिस के अनुसार इनमें से कुछ लोगों को पूर्व में कानून एवं शान्ति व्यवस्था भंग करने पर एसडीएम भटवाडी द्वारा 126/135 BNSS के तहत पाबन्द किया जा चुका था। पुलिस के अनुसार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी अमरजीत सिंह द्वारा उन्हें समझाने-बुझाने पर भी वह निषेधाज्ञा के नियमों का उल्घंन्न करने पर उतारु थे और इनके द्वारा पूर्व में सोशल मीडिया के माध्यम से भडकाऊ एवं आपत्तिजनक पोस्ट कर साम्प्रदायिकता फैलाई जा रही थी जिससे कानून एवं शान्ति व्यवस्था प्रभावित होने की पूर्ण सम्भावना थी, जिस पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी द्वारा पुलिस टीम के साथ जितेन्द्र चौहान, सूरज डबराल एवं सोनू नेगी को धारा 170/126/135/135(3) के तहत पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार किये गये तीनों व्यक्तियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है साथ ही अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त गणों पर पूर्व में 24 अक्टूबर को जनाक्रोश रैली का आयोजन कर रैली के दौरान अपने सामान्य उद्देश्य को अग्रसर करने के लिए एक राय होकर धार्मिक भावना को भडकाना, बल एवं हिंसा का प्रयोग कर सरकारी व लोक सम्पत्ति जिसमें पुलिस बैरियर, रस्सा तथा बाजार की दुकानों को क्षति पहुंचाना, लोक सेवक पर पथराव कर जानलेवा हमला कर गम्भीर रुप से चोट पहुंचाना व महिला पुलिस अधिकारी,कर्मियों के साथ अभद्रता करने के आशय से आपराधिक हमला करने के सम्बन्ध मे कोतवाली उत्तरकाशी पर धारा 3(5)/74/109/121(1)121(2)/132/190/191(1)/191(2)195/196/223/324(1)/324(3) भारतीय न्याय संहिता के तहत अभियोग पंजीकृत है।
पुलिस ने जिन तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है उनमें
जितेन्द्र चौहान पुत्र मुन्ना सिंह चौहान निवासी जोशियाडा उत्तरकाशी उम्र- 32 वर्ष,
सूरज डबराल पुत्र भगवती प्रसाद डबराल निवासी जोशियाड़ा उत्तरकाशी उम्र- 26 वर्ष,
,सोनू नेगी उर्फ प्रिंस पुत्र नन्दराम नेगी निवासी डुण्डा उत्तरकाशी उम्र- 33 वर्ष शामिल हैं।
*उक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अमरजीत सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली,व0उ0नि0 दिलमोहन सिंह, उ0नि0 गजेन्द्र सिंह रावत
,हे0कानि0 गोविन्द सिंह,रणजीत कुमार,कानि0 दीपक चौहान व प्रेम कुमार शामिल रहे।