पुलिस ने जिला मुख्यालय में फ्लैग मार्च निकाल कानून एवं सुरक्षा को प्रबल बनाये रखने का दिया संदेश,कानून एवं शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही

 

आम जनता में कानून एवं सुरक्षा का भाव बनाए रखने हेतु एसपी शउत्तरकाशीअमित श्रीवास्तव के निर्देशन मे उत्तरकाशी पुलिस द्वारा आज जिला मुख्यालय में फ्लैग मार्च निकाला गया।
एसडीएम भटवाडी मुकेश चन्द रमोला एवं सीओ प्रशान्त कुमार के नेतृत्व में उत्तरकाशी पुलिस के अधिकारी,कर्मचारियों के द्वारा उत्तरकाशी मुख्यालय में कोतवाली उत्तरकाशी से विश्वनाथ चौक, कोर्ट रोड, हनुमान चौक, मुख्य बाजार, पैट्रोल पम्प, सब्जी मण्डी, भैरो चौक आदि स्थानों पर फ्लैग मार्च करते हुये आम जनमानस में सुरक्षा के प्रति विश्वास को बढाया गया। एसपी ने कि उत्तरकाशी पुलिस जनता की सुरक्षा एवं सेवा के लिए कटिबद्ध है, कानून एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों पर पुलिस की सख्त निगरानी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भ्रामकता फैलाने व कानून एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले असमाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *