आदर्श रामलीला समिति उत्तरकाशी द्वारा आयोजित की जा रही रामलीला में सीता हरण, शबरी के आश्रम में राम और लक्ष्मण का पदार्पण, राम एवं लक्ष्मण से हनुमान और सुग्रीव का मिलन आदि की प्रस्तुति व पात्रों द्वारा सुंदर अभिनय किया गया। रामलीला के मंचन में राम का अभिनय आयुष पंवार, सीता निकिता, लक्ष्मण विनोद नेगी, रावण अजय पंवार, हनुमान अनूप रतूड़ी,शबरी प्रमिला भट्ट ने किया। उधर रामलीला के मेहमानों में व्यापार मंडल जोशियाड़ा के लोग शामिल हुए। इस अवसर पर रामलीला समिति के लोग मौजूद थे।