श्री आदर्श रामलीला समिति उत्तरकाशी द्वारा आयोजित रामलीला के मंचन में पंचवटी में सूर्पनखा के द्वारा राम, लक्ष्मण को विवाह का प्रस्ताव देने और उसे ठुकराये जाने के पश्चात सुर्पणखाँ के द्वारा सीता पर झपटने के कारण लक्ष्मण ने सूर्पनखा की नाक काट दी। सूर्पनखा द्वारा अपने भाई खर और दूषण को इसकी सूचना देने पर राम द्वारा खर-दूषण वध का मंचन हुआ। इसके अलावा रावण -मारीच संवाद की भी प्रस्तुति हुई। उक्त मंचन में राम का अभिनय आयुष पंवार, सीता निकिता, लक्ष्मण विनोद नेगी, सूर्पणखाँ रेनू डोभाल रही।उधर रामलीला में मुख्य मेहमान स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी के प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत, असिस्टेंट प्रोफेसर महेंद्रपाल सिंह परमार और अन्य प्रोफेसर एवं कर्मचारीगण शामिल रहे। इस अवसर पर रामलीला समिति के लोग भी मौजूद थे।
