रामलीला मंचन मे केवट,सुमंत वापसी, दशरथ मरण के मार्मिक दृश्यों के साथ हुआ सुंदर अभिनय व मंचन, चार धाम यात्री भी बने रामलीला के मेहमान

 

श्री आदर्श रामलीला समिति उत्तरकाशी द्वारा आयोजित रामलीला में बीती रात्रि के मंचन में श्रीराम, सीता,लक्ष्मण के वनवास जाते समय केवट से नाव से पार उतारने के लिए संवाद, सुमंत वापसी और दशरथ मरण आदि का बहुत सुंदर अभिनय हुआ जिसे दर्शकों ने सराहा। उक्त मंचन में राजा दशरथ का अभिनय कमल सिंह रावत, कौशल्या मीनाक्षी पंवार , सुमित्रा सुप्रिया रावत, कैकई नीलकमल, गुरु वशिष्ठ दिवस सेमवाल, राम आयुष पंवार, सीता निकिता, लक्ष्मण विनोद नेगी , केवट रुकम चंद रमोला ने किया।
उधर रामलीला मंचन के दौरान मेहमान के रूप में अम्मा जी स्वामिनी परमानंदा तपस्यालय आश्रम नेताला, राजेश सेमवाल रावल गंगोत्री धाम के अलावा चार धाम यात्रियों में महिम राजस्थान , गिरधरन चेन्नई , प्रतिमा अरोड़ा मुंबई, यमुना चेन्नई व अन्य शामिल रहे जिनका रामलीला समिति की ओर से सम्मान किया गया। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *