रामचंद्र उनियाल पीजी कॉलेज उत्तरकाशी के एनसीसी इकाई के कैडेट्स ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत व एनसीसी इकाई प्रभारी डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह राणा ने किया।
कैडेट्स ने नुक्कड़ नाटक व रैली के माध्यम से स्वच्छताका संदेश दिया। कैडेट्स ने प्लास्टिक उन्मूलन विषय पर नाटक मंचन भी किया। नुक्कड़ नाटकों का मंचन कैडेट अभिजीत, आयुष,ऋषभ, ख्याति, रितिका, साक्षी, नेहा, शिवानी व शीतल आदि ने किया। इस अवसर पर डॉ. विनीत कोहली, डॉ. विश्वनाथ राणा, डॉ. नरेंद्र जांगिड़ , डॉ. ऋचा बधानी, डॉ. प्रदीप सिंह, डॉ.नेहा गोस्वामी व नेहा तिवारी आदि भी उपस्थित रहे। नुक्कड़ नाटक रैली का संचालन सीनियर अंडर ऑफिसर सोमेश बिष्ट,अंडर ऑफिसर इशिका,अंशुमन राणा सचिन राणा व खुशबू रावत आदि ने किया ।