73वीं पुनरावृत्ति, रामलीला मंचन में धनुष खंडन से लेकर परशुराम-लक्ष्मण संवाद की प्रस्तुति ने समा बांधा

 

श्री आदर्श रामलीला समिति उत्तरकाशी द्वारा आयोजित रामलीला में भीड़ जुटने लगी है। लीला मंचन के तीसरे दिन की रामलीला में श्रीरामचंद्र जी का जगत जननी माँ सीता जी से फूलवाड़ी में मिलन, भगवती आदि शक्ति गौरी जी का पूजन और धनुष खण्डन में देश ~ विदेश के राजाओं ,महाराजाओं का धनुष पर अपना बल आजमाना लेकिन कोई भी धनुष को टस से मस न कर सका। इसके अलावा लक्ष्मण-परशुराम संवाद के सुन्दर मंचन की प्रस्तुति ने लीला में खासा समां बांधा और जमकर तालियां भी बाजी। जो पात्र इस मंचन में रहे उनमें राजा जनक संतोष नौटियाल , सुनैना पुनीता नौटियाल, राम आयुष पंवार, लक्ष्मण विनोद नेगी , सीता निकिता, गौरी ऐश्वर्या, परशुराम अजय मखलोगा, रावण अजय पंवार और सखियों में दुर्गा रागड़, सुप्रिया रावत, शालिनी और कशिश महर आदि शामिल रहे
इस लीला मेंमुख्य अतिथि और विशेष अतिथि के रूप में उत्तराखंड जल विद्युत निगम के महाप्रबंधक सहित उनके कार्मिक शामिल हुए।
इस मौके पर समिति के संरक्षक रमेश चौहान, मुख्य उद्घोषक एवं संपादक जयेन्द्र सिंह पंवार, अध्यक्ष गजेंद्र सिंह मटूड़ा, प्रबंधक भूपेश कुड़ियाल, उप प्रबंधक अमरपाल रमोला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. तस्दीक खान, महासचिव विजय प्रकाश भट्ट, कोषाध्यक्ष अरविंद सिंह राणा, संयोजक ब्रह्मानंद नौटियाल, उपाध्यक्ष रूकम चन्द रमोला, निर्देशक महेंद्र सिंह पंवार, चंद्रमोहन सिंह पंवार, मीडिया एवं जनसंपर्क प्रभाग अनिल सेमवाल, विकास भट्ट, वित्त नियंत्रक केशवानंद भट्ट, उपाध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट, कंप्यूटर ऑपरेटर सुमन राणा, संगीत निर्देशक प्रताप सिंह रावत, मंच निर्देशक केसर सिंह सजवाण, संयोजक कमल सिंह रावत, विजय चौहान, अब्बल सिंह पंवार, ढोलक बाजक प्रहलाद सिंह, माधव प्रसाद नौटियाल, इंद्रेश उप्पल, प्रवीण कैन्तुरा, दिनेश नौटियाल, कर्तव्य मंच के शुभम पंवार, तबला बाजक अंशुमान नौटियाल, मेकअप मास्टर अमन शाह, वित्त नियंत्रक विमला जुयाल, सरिता गुसांई, अनीता राणा, किरन पंवार, सरिता नौटियाल, राजेश्वरी नौटियाल और सावित्री मखलोगा आदि मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *