रविवार को मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति द्वारा स्वाभिमान महारैली ऋषिकेश में आयोजित की गई है जिसमें हजारों की संख्या में उत्तराखंडी मौजूद रहे। महारैली को समर्थन देने पहुंचे उत्तराखंड क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव ने कहा की प्रथम अधिकार जल, जंगल, जमीन व नौकरियों पर उत्तराखंडी का है जिसके लिए आज पूरा उत्तराखंडी एकजुट हुआ और संघर्ष किया और इस महारैली को सफल बनाया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से यही मांग है सशक्त भू कानून लागू होने के साथ ही मूल निवास बने और हर उत्तराखंडी को उसका अधिकार मिले ।