उत्तरकाशी के जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव ने बताया कि एसआईएस सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड के द्वारा जिले के समस्त विकासखंडों में भर्ती अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस भर्ती शिविर में सुरक्षा सुपरवाइजर जिसकी योग्यता इंटर व उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष तथा लंबाई 168 से.मी. तथा सुरक्षा सैनिक जिसकी योग्यता हाईस्कूल व उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष तथा लंबाई 168 से.मी. निर्धारित की गई है। यह भर्ती अभियान 29 व 30 सितंबर को चिन्यालीसोंड,1 व 2 अक्टूबर को नौगांव,3 व 4 अक्टूबर को पुरोला,5 व 6 अक्टूबर को मोरी तथा 8 व 9 अक्टूबर को जिला सेवायोजन कार्यालय उत्तरकाशी में आयोजित होगा।
इससे पूर्व 25 व 26 सितंबर को भटवाड़ी में भर्ती अभियान हो चुका है तथा आज 27 व 28 सितंबर को डुंडा में भर्ती अभियान आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी शैक्षिक योग्यता और अन्य जानकारी हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय उत्तरकाशी में संपर्क कर सकते हैं।