कोटद्वार निवासी सुमित कुमार ने कोतवाली कोटद्वार में दी गई तहरीर में बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके साथ होम क्रेडिट फाइनेंस से लिये गये लोन को क्लोज करने के नाम पर 4 लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी की है। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा आम जनमानस के साथ हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती जया बलोनी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार विभव सैनी के पर्यवेक्षण एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस साक्ष्य संकलन कर अथक प्रयासों के बाद अभियोग में संलिप्त तीन अभियुक्तों मथुरिया थाना लेहरी नालंदा बिहार निवासी विश्वजीत कुमार उर्फ प्रिंस, पुलपर नालंदा बिहार निवासी अभिषेक कुमार और गांधी मैदान, थाना लोहरी, नालंदा बिहार निवासी देवराज को नालंदा, बिहार से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि अभियुक्तों से घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल फोन, फर्जी सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, पेन कार्ड, आधार कार्ड, मेमोरी कार्ड, कार्ड रीडर एवं अन्द दस्तावेज बरामद किए गए हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनिभूषण श्रीवास्तव के अलावा उप निरीक्षक दीपक पंवार, अपर उपनिरीक्षक दीपक अरोड़ा साइबर सेल, आरक्षी हाकम सिंह, दिनेश आदित्य, अमरजीत, व हरीश सीआईयू शामिल थे।