राजधानी के चर्चित फर्जी रजिस्ट्री प्रकरण की जांच कर रही ईडी उत्तराखंड समेत देश के पांच राज्यों मे छापेमारी कर रही है। जांच एजेंसी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, असम और पंजाब समेत कई लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन चला रही है। उत्तराखंड के देहरादून और ऋषिकेश में भी अलग-अलग लोकेशन पर छापेमारी चल रही है। बताया जा रहा है कि आज सुबह से देहरादून में फर्जी रजिस्ट्री में शामिल भूमाफिया, रजिस्ट्री कार्यालय में कार्यरत सरकारी कर्मचारी-अधिकारी, सरकारी वकील समेत कुछ बिल्डर के लोकेशन पर ईडी की छापेमारी चल रही है। देहरादून के अलग-अलग जगह राजपुर रोड, डालनवाला, आकाशदीप कॉलोनी समेत कई लोकेशन पर छापेमारी चल रही है। साथ ही फर्जी रजिस्ट्री मामले में मुख्य दो आरोपी वकीलों के घरों पर भी छापेमारी चल रही है।
बता दें कि जुलाई 2022 में फर्जी रजिस्ट्री मामले में पहला मुकदमा दर्ज हुआ था। उसके बाद लगातार 18 मुकदमे दर्ज हुए. जिसमें 20 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।