शासन के चिकित्सा, स्वास्थ्य अनुभाग ने आज चिकित्सकों के ट्रांसफर किये हैं। ट्रांसफर सूची में उत्तरकाशी जिले से भी 7 चिकित्सकों के ट्रांसफर किये गए है जिनमे जिला चिकित्सालय के आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. तरुण बुकेश्वर का भी ट्रांसफर हुआ है। जिले से जिन चिकित्सकों का ट्रांसफर हुआ है उनमें डॉ. बुकेश्वर के अलावा डॉ. सूरज भंडारी पीएचसी डुंडा,डॉ.सैयद रफी अहमद स्वास्थ केंद्र आराकोट,डॉ. राकेश कुमार स्वास्थ्य केंद्र डुंडा,डॉ. सुनील कुमार स्वास्थ केंद्र कल्याणी,डॉ. फराज अब्दुल्ला स्वास्थ केंद्र मोरी,डॉ. बृजेश डोभाल स्वास्थ्य केंद्र दिचली,डॉ. अभिषेक स्वास्थ्य केंद्र पिपली रजाक शामिल हैं।