पिछले कुछ वर्षों से व्यापारी व सामाजिक कार्यकर्ता अजय प्रकाश बडोला गाय के गोबर, गोमूत्र व गंगा जल से रक्षा बंधन के पर्व पर बाजार में राखी उतार रहे हैं। इन राखियों को फैंसी रूप भी दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह राखी पवित्र होती है।
श्री बडोला ने बताया कि विगत तीन वर्ष से विभिन्न स्वयं सहायता समूह की बहनों को भी इसका निःशुल्क प्रशिक्षण वे में स्वयं देते आ रहे हैं। उनका यह भी कहना है कि गोबर की राखी पहनेे का हमारा पौराणिक महत्व है गोबर पवित्र होता हैऔर हम सभी लोग इसको पूजन में भी रखते हैं।