जम्मू कश्मीर के डोडा में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान देहरादून निवासी कैप्टन दीपक सिंह शहीद हो गए। कैप्टन दीपक 13 जून 2020 को सेना में कमीशन हुए थे। जम्मू-कश्मीर में शहीद होने वाले कैप्टन 48 राष्ट्रीय राइफल्स से थे।
उधर सीएम पुष्कर सिंह धामी नेआतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले उत्तराखण्ड के वीर सपूत कैप्टन दीपक सिंह को नमन किया है। उन्होंने कहा कि मां भारती की सेवा में उनका ये बलिदान सदैव युवाओं में राष्ट्रभक्ति का संचार करता रहेगा।