उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष विनय रुहेला गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बिशनपुर भूस्खलन क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर बीआरओ को रिपोर्ट तैयार करने एवं भूस्खनल से अवरूद्ध मार्ग का मलवा हटाने की त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के आपातकालीन परिचालन केंद्र से यमुनोत्री-गंगोत्रीधाम, नाकुरी, बरसाली, पंजियाला, धोन्तरी, बड़कोट एवं मोरी में हुई क्षतिग्रस्त कृषि, खेती, भूमि, सड़क, पुलिया एवं पैदल मार्गों की समीक्षा की।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी रज़ा अब्बास, उप जिलाधिकारी बृजेश तिवारी, तहसीलदार डुंडा रीनू सैनी, सुरेश सेमवाल,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल,जिलाध्यक्ष भाजपा सत्येंद्र सिंह राणा, निवर्तमान सभासद देवराज बिष्ट समेत अन्य स्थानीय जन-प्रतिनिधि मौजूद रहे।