कोटद्वार में कोतवाली पुलिस ने सनेह क्षेत्र के रतनपुर-कुम्भीचौड़ में एक होटल में लगी एलईडी टीवी चोरी के शातिर चोर को मय माल सहित गिरफ्तार किया है। गत 4 अगस्त को रतनपुर-कुम्भीचौड कोटद्वार निवासी राजन शाह ने कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके होटल कार्बेट से एलईडी टीवी चोरी कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा चोरी की उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव को टीम गठित करने के निर्देश पर श्री श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों के आधार पर अभियोग में संलिप्त अभियुक्त गांधी गली लकड़ी पड़ाव निवासी फैसल पुत्र मो0 युनूस को बडोला गली काशीरामपुर मल्ला कोटद्वार से मय चोरी की एलईडी टीवी के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक किशन दत्त शर्मा, अपर उपनिरीक्षक मनोज कुमार, मुख्य आरक्षी धनपाल, रिक्रुट आरक्षी गौरव शामिल रहे।