सिलक्यारा में टनल घटना स्थल पर 6 बेड का अस्थायी अस्पताल स्थापित किया गया है। उत्तरकाशी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.सी. एस.पंवार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा घटना स्थल पर 6 बेड का अस्थाई अस्पताल स्थापित करने के साथ ही मौके पर चौबीसों घंटे मेडिकल टीमों सहित 10 एम्बुलेंस को भी तैनात किया गया है। उल्लेखनीय है कि टनल में भूधसाव होने के बाद टनल के अंदर 40 मजदूर फंसे हैं। लिहाजा तात्कालिक मेडिकल जरूरत को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।