ज्ञानसू नाले के स्कबर में मलवे व कूड़े के ढेर से निकासी बंद, गंगोत्री मार्ग समेत आसपास की बस्ती को खतरा

 

गत 16 जुलाई को हुई भारी बारिश से ज्ञानसू नाले में भारी मात्रा में मलवा व कूड़ा आने से यहाँ मुख्य मार्ग बंद हो गया था। आनन-फानन में सड़क से तब मलवा व कूड़ा हटाकर मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिये तो खोल दिया गया मगर इस नाले में पानी की निकासी के लिये जो स्कबर बना है उसमें कूड़े व मलवे ने ढक्कन लगा दिया है। जिससे नाले में आ रहे पानी की निकासी नही हो पा रही है। बस्ती के लोग मानसून के चलते कभी भी पुनः नाले में पानी बढ़ने की संभावना को लेकर खतरा महसूस कर रहे हैं।
इस बीच आज नगरपालिका के इस वार्ड के निवर्तमान सभासद देवराज सिंह बिष्ट के नेतृत्व में प्रशासन व बीआरओ के अधिकारियों से मिले। सभासद श्री बिष्ट ने प्रशासन व बीआरओ के अधिकारियों को अवगत कराया कि नाले से लगा गंगोत्री राजमार्ग सीमा सड़क संगठन के अधीन है लिहाजा बीआरओ यहां सड़क में बने स्कबर जो कि मलवे व कूड़े से अटा पड़ा है उसको ठीक कर नाले में आ रहे पानी की निकासी का रास्ता खोले। ताकि बारिश के चलते पानी की निकासी होने के साथ ही आबादी भी सुरक्षित रह सके। इस मांग को लेकर डीएम व बीआरओ के कमान्डेंट को पत्र देकर अविलंब कार्यवाही की भी मांग की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *