जिले में हरेला पर्व वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत कर मनाया गया। जिले के हर गाँव और विद्यालय तक संचालित इस अभियान के दौरान जिले में दो लाख से अधिक पौधे रोपित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है।
इस अभियान की शुरुआत आज डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने अपर यमुना वन प्रभाग के पौल गांव के हरेला वन में वृक्षारोपण के साथ की गई।
‘पर्यावरण की रखवाली, घर-घर हरियाली, लाए समृद्धि और खुशहाली’ की थीम पर आयोजित हरेला पर्व के वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत बड़कोट के निकट पौल गांव के हरेला वन में जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी समेत अन्य अधिकारी,कर्मचारियों,जनप्रतिनिधियों, नागरिकों ने वृक्षारोपण किया। डीएम व एसपी ने तुनाल्का गांव स्थित एसडीआरएफ निर्माणाधीन परिसर में भी विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपित किये और ग्रामीणों से पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ों को बचाने की अपील की।
इधर जिले में सीमावर्ती टकनौर क्षेत्र से लेकर मोरी विकास खंड के सुदूर आराकोट बंगाण तक गांव-गांव में आज हरेला पर्व पर पौधे रोपित किये गए। ग्रामीणों और छात्रों ने इस अभियान में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
इस अभियान के तहत वन विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, शिक्षा विभाग, सिंचाई विभाग, बाल विकास विभाग, युवा कल्याण विभाग सहित विभिन्न विभागों के स्तर से आज गांव-गांव में कार्यक्रम आयोजित कर पौधे रोपित किए गए।अभियान में ग्राम पंचायत वन पंचायत युवक को महिला मंगल दल,महिला समूह आजीविका मिशन के कार्यकर्ताओं आंगनवाड़ी और अन्य ग्राम स्तरीय कार्यकर्ताओं ने अग्रणी भूमिका निभाई। साथ ही पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पीआरडी, होमगार्ड और आईटीबीपी के हिमवीरों ने भी अभियान में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।