अखिल भारतीय शिक्षा सम्मेलन सहारनपुर में उत्तरकाशी के 10 शिक्षकों को ” शिक्षा रत्न सम्मान “मिला है। सम्मान प्राप्त करने वाले शिक्षकों में डा राजेश जोशी, डा.शम्भू नौटियाल,डा. संजीव डोभाल, डा. हरीश नौटियाल , डा. अनिल नौटियाल, डा. साधना जोशी ,लोकेन्द्र पाल परमार ,राजीव सेमवाल ,सुदीप ,राकेश राणा को उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु एक भव्य समारोह में सम्मानित किया गया।
गत रविवार को ग्लोकल विश्वविधालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी. के. भारती
के दिशा निर्देशन में ग्लोकल विश्वविद्यालय के सभागार में पहला “अखिल भारतीय शिक्षा सम्मेलन-2024” आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ कार्यक्रम के अतिथिगण
एवं विश्वविधालय के शीर्ष अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में योगगुरु पद्मश्री डॉ. भारत भूषण, उत्तर प्रदेश सरकार में विशेष सचिव परिवहन विभाग अखिलेश कुमार (आईएएस), सहारनपुर शहर के काजी नदीम अख्तर, पद्मश्री डॉ. राजन सक्सेना, पद्मश्री चौ. सेठपाल सिंह सहित ग्लोकल विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. एस. के. शर्मा, प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. पी. के. मिश्रा एवं कुलसचिव प्रोफेसर डॉ. एस.पी. पाण्डे,प्रतिकुलपति (आयुष) प्रोफेसर डॉ. जॉन फ़िनबे एवं प्रोफेसर डॉ. उमेश कुमार ने अपने-अपने विचार भी व्यक्त किये।