संकुल केंद्र कल्याणी उत्तरकाशी मे मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन खेल छात्रवृत्ति हेतु विभिन्न आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं की प्रतियोगिताओं का आयोजन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय काल्डियानी में किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के 33 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में चयनित छात्रों को ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के लिए नामित किया गया। खेल प्रतियोगिता में नोडल अधिकारी कामदेव सिंह पंवार तथा संकुल प्रभारी जय सिंह चौहान खेल अध्यापक श्री वीर सिंह राणा की देखरेख में सैयद अली,समरवीर सिंह बिष्ट, राकेश कुमार, अखिलेश पश्चिमी, लोकेंद्र नौटियाल, हिमांशु भारती, ममता पेटवाल , उषा बधानी, कुंदन बरवान ,धर्मेंद्र चौहान, गजेंद्र पश्चिमी आदि अध्यापक- अध्यापिकाओं के सहयोग से प्रतियोगिता संपन्न करवाई गई।