हीना निर्माणाधीन मोटर मार्ग पर कार वाहन संख्या- UK-07F-8457 अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उक्त वाहन में चंद्रमोहन सिंह पुत्र जयेन्द्र सिंह, उम्र 48 वर्ष, निवासी हीना सवार था जिसे हल्की चोटें आयी हैं। 108 एम्बुलेंस द्वारा उसे जिला अस्पताल में लाया जा रहा हैं। आपातकालीन परिचालन केंद्र ने यह जानकारी दी।