पौडी जिले के लैंसडाउन में गत 26 मार्च को ग्राम पालकोट, थाना लैन्सडाउन, जिला पौड़ी निवासी श्रीमती रिंकी देवी ने थाना लैन्सडाउन में दिए शिकायती पत्र में बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने इंस्टाग्राम से एलग्रो एप डाउनलोड कराकर 499 रुपए इन्वेस्ट कर और 18 हजार रुपए देने का झांसा देकर 2 लाख 46 हजार रुपए की ऑनलाइन साइबर धोखाधड़ी की है। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा आम जनमानस के साथ हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक लैंसडाउन मौ0 अकरम को टीम गठित करने के निर्देश दिए। प्रभारी निरीक्षक लैंसडाउन द्वारा गठित पुलिस टीम ने ठोस साक्ष्य संकलन कर विभिन्न प्रदेशों में दबिश देकर अथक प्रयासों के बाद अभियोग में संलिप्त अभियुक्त रवि भार्गव पुत्र ललित भार्गव निवासी रागमगढ़, सैकावटी, थाना रामगढ़, जिला सीकर राजस्थान, हाल निवासी भार्गव मौहल्ला, महेश नगर, जयपुर को राजस्थान से गिरफ्तार किया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक मौ0 अकरम के अनुसार अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार प्रयासरत है।अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि हम लोग इंस्टाग्राम पर एलग्रो एप डाउनलोड कराकर छोटी अमाउंट इन्वेस्ट कर अधिक रूपये कमाने का लालच देकर स्कैनर भेजकर लोगों को अपने जाल में फंसाकर धोखाधड़ी कर रूपये अपने खातों में ट्रान्सफर करवा देते हैं। पुलिस टीम में
उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा प्रभारी सीआईयू कोटद्वार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मुकेश भट्ट, मुख्य आरक्षी गोपाल व आदित्य वर्मा तथा आरक्षी अमरजीत सीआईयू शामिल थे।