नैनीताल के हल्द्वानी में बीती रात तेंदुए ने एक सात साल के बच्चे को निवाला बनाया। हल्द्वानी के निर्मला कॉन्वेंट स्कूल के पास रेलवे पटरी की समीप की यह घटना है। बताया जा रहा है कि सात साल के बच्चा शिवा अपनी दादी के साथ घर से बाहर निकला था, इस दौरान घात लगाकर बैठे तेंदुए ने बच्चे को घसीट लिया। घटना पर स्थानीय लोगों ने वन विभाग और प्रशासन को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने रातभर अभियान चलाया लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं चला। इस बीच आज सुबह बच्चे का शव जंगल में मिला। तेंदुए बच्चे के धड़ से ऊपर का पूरा हिस्सा खा चुका था। उधर सूचना मिलने पर एसडीएम परितोष वर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को परिजन को मुआवजा संबंधी कार्रवाई के निर्देश दिए। इधर वन विभाग द्वारा तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने के साथ ही आसपास गस्त भी लगाई जा रही है।