चारधाम यात्रा के दृष्टिगत तिर्य्ह यात्रियों,पर्यटकों के अधिक आगमन के कारण एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में शराब पीकर वाहन चलाने एवं तीर्थस्थलों तथा पर्यटक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग व अमर्यादित आचरण करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश पर थाना कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा कलालघाटी क्षेत्रान्तर्गत धार्मिक व पर्यटक स्थलों पर नशे का सेवन कर हुड़दंग करने वाले 10 व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करते हुए सभी को मर्यादा में रहने की हिदायत दी गई। साथ ही शराब पीकर वाहन चला रहे 6 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्यवाही कर वाहनों को सीज कर चालकों के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दीपक सिंह पंवार, हेड कांस्टेबल राकेश चौहान, कांस्टेबल चंद्रशेखर व आरक्षी माधवर शामिल थे।