उत्तरकाशी में लबे समय बाद बारिश से जहाँ लोगों ने राहत ली तो वही पहली बारिश कुछ स्थानों के लिये आफत बनकर भी आई। तेज बारिश के चलते जहाँ अधिकांश सड़कें मलवा आने से अवरुद्ध हुई तो वहीं बारिश से पेयजल स्रोत व धान की रोपाई हो चुके खेतों को भी कुछ स्थानों में नुकसान पहुंचा। मिली जानकारी के अनुसार दोपहर बाद हुई तेज बारिश से ज्ञानसू-साल्ड़-उपरीकोट,गंगोरी-संगमचट्टी, पाटा-संग्राली,बड़ेथी-कवां आदि मोटर मार्गों में मलवा आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया जिन्हें देर शाम तक खोल दिया गया।
उधर धनारी पट्टी के कुलेथ गाँव मे तेज बारिश के कारण यहाँ गदेरे का पानी बढ़ने से गाँव की पेयजल लाइन,जल स्रोत मलवे के कारण पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। यहाँ के खेतों जिनमे हाल में धान की रोपाई का कार्य हुआ था उसे भी नुकसान पहुंचा है।