एसटीएफ ने एक नशा तस्कर को करीब ग्यारह लाख रूपये की अवैध स्मैक सहित गिरफ्तार किया है। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि सीओ एसटीएफ कुमाऊ आर. बी. चमोला एवं प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ एंटी नारकोटिक्स कुमाऊं यूनिट पवन स्वरुप के नेतृत्व में टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए रुद्रपुर,उधमसिंह नगर क्षेत्रांतर्गत ब्लॉक रोड से अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर राजेश कुमार पुत्र बाबूराम निवासी गली नंबर 4 प्रीत विहार,रुद्रपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 111 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी। उन्प्होंने बताया कि गिरफ्तार राजेश पिछले कई सालों से उत्तराखंड में स्मैक की सप्लाई कर रहा था। पूछताछ में राजेश ने बताया कि वह यह स्मैक मुरादाबाद से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में खरीद कर गदरपुर, दिनेशपुर आदि मैदानी क्षेत्र में बेचने जा रहा था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक पावन स्वरूप, उप निरीक्षक विपिन चंद्र जोशी, अउनि जगबीर शरण, मुख्य आरक्षी मनमोहन सिंह, आरक्षी इसरार अहमद व वीरेंद्र चौहान शामिल थे।