मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को हल्द्वानी पहुंचे जहाँ उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कैंची धाम में लगने वाले मेले के संबंध में तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक भी की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर में लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या और आगामी 15 जून को कैंची धाम में लगने वाले मेले को लेकर उन्होंने कहा कि जिस तरह कैंची धाम में बाबा के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं उसे देखते हुए प्रशासन को सड़कों के चौड़ीकरण और पार्किंग की व्यवस्था सहित यात्रा प्रबंधन को चाक चौबंद करना होगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से चार धाम यात्रा को व्यवस्था के तहत शामिल किया गया है उसी तरह कैंची धाम मंदिर को भी यात्रा प्राधिकरण में शामिल किया जाएगा। इससे कैंची धाम मंदिर के यात्रा प्राधिकरण में शामिल होने से बाबा का दर्शन करने वाले भक्तों को काफी सहूलियत मिलेंगी।