गंगोत्री मंदिर परिसर में रील्स बनाने व गर्भ गृह की फोटो खींचने पर 8 लोगों पर पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही

 

उत्तराखण्ड शासन ने चारधाम मंदिर परिसर के 50 मीटर की परिधि में वीडियोग्राफी व रील्स बनाने पर पूर्णत प्रतिबंध लगाया है। प्रतिबंध के बावजूद गंगोत्री धाम मंदिर परिसर में रील्स बनाने तथा मंदिर के गर्भ गृह की फोटो खींचने पर उत्तरकाशी पुलिस द्वारा 8 लोगों के विरुद्ध पुलिस एक्ट मे कार्रवाई की गयी है। रील्स व फोटो खींचने वालों के मोबाईल कुछ समय तक जब्त कर दर्शन करने बाद वार्निंग देकर वापस किये गये। पुलिस द्वारा धाम व मंदिर पर 50 मीटर की परिधि में वीडियोग्राफी, रील्स व अन्य सोशल मीडिया कंटेंट बनाकर यात्रा व्यवस्था में व्यवधान डालने वालों की लगातार निगरानी की जा रही है, साथ ही आमजन व श्रद्धालुओं से लाउडस्पीकर और अन्य माध्यम से मन्दिर परिसर के 50 मीटर के परिधि में किसी तरह की वीडियोग्राफी या रील्स न बनाने हेतु लगातार अपील की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *