घरों में चोरी करने वाले शातिर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, इनमे दो महिलाएं भी शामिल, 15 लाख के आभूषण भी बरामद

 

बंद घरों में धावा बोलकर चोरी करने वाले गिरोह के चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनमे दो महिलाएं भी शामिल है। पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 लाख रूपये के आभूषण और एक मोटरसाईकिल भी बरामद की है। एसपी क्राइम चन्द्रशेखर घोड़के ने खुलासा करते हुए बताया कि 18 मई वादी कैलाश चन्द्र जोशी निवासी- टेड़ाघाट, खटीमा द्वारा थाना कोतवाली खटीमा में एक तहरीर देकर बताया था कि 15 मई 2024 को वह पूरे परिवार के साथ कैंची धाम दर्शन के लिये गया था तो उसने अपने परिवार के समस्त सोने एवं चांदी के आभूषण वहीं घर में एक बक्से में रख दिये थे जब 17 मई की शाम को घर वापस आया तो उसके घर का ताला टूटा था। घर मे बक्से का ताला तोड़कर अज्ञात लोगों द्वारा बक्से में रखे सोने चांदी के आभूषण एवं नकदी चोरी कर ली थी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की गयी। अनावरण के लिए एसओजी, सर्विलांस टीम तथा फोरेंसिक टीमों की मदद भी ली गयी। पुलिस टीमों ने घटनास्थल से मझौला, पीलीभीत, बरेली, खटीमा आदि जगहों के लगभग 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाले । साथ ही पूर्व में चोरी में जेल गये अभियुत्तफों से लगातार पूछताछ की गयी। गहन छानबीन के बाद पुलिस टीम ने हल्दी पुल मझोला के पास चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो वाहन स्कूटी संख्या यूके 06 ए वाई 8903 और मोटरसाईकिल संख्या यूपी 25-डीवी 6021 में सवार 2 महिला व 2 पुरूष इमरान पुत्र सफी अहमद निवासी वार्ड न0 2 ईदगाह रोड थाना खटीमा , खुशबू पत्नी असरफ उर्फ मुन्ना उर्फ कालिया निवासी वार्ड न0 2 ईदगाह रोड थाना खटीमा , मो0 फैजान पुत्र वशुरुद्दीन निवासी मदीना मस्जिद के पास नौगवा पकड़िया इस्लामनगर थाना सुनगढ़ी जिला पीलीभीत एवं सिम्मी पत्नी मौ0 फैजान निवासी मदीना मस्जिद के पास नौगवा पकड़िया इस्लामनगर थाना सुनगढ़ी जिला पीलीभीत की तलाशी ली तो उनके पास से कुल 154.56 ग्राम सोना तथा 801.5 ग्राम चांदी आभूषण बरामद हुए।पूछताछ में पता चला कि ये जेवर उन्होंने राशिद अंसारी और कैलाश जोशी के घर से चोरी किये थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लोग गिरोह के रूप में काम करते हैं, जिसमें असरफ उर्फ मुन्ना उर्फ कालिया पुत्र लतीफ अहमद तथा अकील पुत्र मुन्ने चोरी करते हैं तथा चोरी किये गये आभूषणों को थोड़ा थोड़ा करके हम चारों में बांट देते हैं, फिर उस सामान को खटीमा से दूरस्थ स्थानों में बेचकर उनसे अर्जित धन को अशरफ व अकील को दे देते हैं, उसमें से वह लोग उन्हें उनका हिस्सा दे देते हैं। पकड़े गये अभियुत्तफ इमरान ने बताया कि अशरफ और अकील चोरी की घटना को अंजाम देने के लिये उसकी स्कूटी का इस्तेमाल करते हैं, टेड़ाघाट में चोरी करने के दिन भी असरफ उर्फ मुन्ना उर्फ कालिया और अकील ने उसकी इसी स्कूटी का इस्तेमाल किया था, बरामद मोटर साईकल अपाचे के बारे में बताया कि अकील द्वारा टेड़ाघाट में जो चोरी की थी उसमें से कुछ जेवर बेचकर उसने यह मोटरसाईकिल बरेली से खरीदी है । एसपी क्राइम ने बताया कि पकड़े गये आरोपी संगठित गिरोह के रूप में थाना क्षेत्रान्तर्गत व बाहरी राज्यों में दुपहिया वाहनों को लेकर रैकी के लिए निकलते हैं तथा बन्द घरों को चिन्हित कर उनमें लगो तालों को आलानकब से तोड़कर घरों में रखे नगदी व जेवरात चोरी करते हैं जिसमें मुख्य रूप से अशरफ उर्फ कालिया व अकील बन्द घरों से चोरी करते हैं व प्राप्त जेवरात को बेचने के लिए इमरान, खुशबू , फैजान और सिम्मी को देते हैं तथा स्वयं अपने घरों को छोड़कर फरार हो जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *