हाल में जंगलों में लगी आग के बाद सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा निचले स्तर के कर्मचारियों पर निलंबन की कार्यवाही से लैंसडाउन से भाजपा विधायक दिलीप रावत संतुष्ट नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि वन अग्निकांड में उन जिम्मेदार वन अफसरों पर आवश्यक कार्यवाही होनी चाहिये जो अपने कक्षों और वन चौकियों तक ही सीमित हैं। निचले स्तर के कर्मचारियों के निलंबन को लेकर उन्होंने लिखा है कि फायर सीजन में निचले स्तर में रखे कर्मचारियों की संख्या से लेकर उनके लिये आवश्यक सुविधाएं आदि उपलब्ध हैं की नहीं इस पर देखा जाना था। इसके अलावा यह भी देखा जाना था कि फायर वाचरों की संख्या धरातल पर पूर्ण है या फिर कागजों में तो सीमित नहीं है। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं का भी उन्होंने पत्र में जिक्र किया है।