नगर पालिका उत्तरकाशी के पूर्व पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल के नेतृत्व में आज डुंडा मंडल के डुण्डा बाजार, नाकुरी, बंदरकोट, मातली में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष में डोर टू डोर प्रचार चला। लोगों से भारी मतों से भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की गई। इस दौरान उनके साथ में शैलेन्द्र महंत, राजेन्द्र डंगवाल, रजनेश चौहान, मोहित रावत समेत अधिकांश भाजपाई साथ मे रहे।