लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए आज जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से पी-2 श्रेणी के मतदान केन्द्रों के लिए 67 पोलिंग पार्टियांं को रवाना किया गया है। आज प्रस्थान करने वाली पोलिंग पार्टियों में पुरोला क्षेत्र की 58, यमुनोत्री क्षेत्र की 7 एवं गंगोत्री विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के की 2 पोलिंग पार्टियां शामिल हैं।