नई दिल्ली से चारधाम यात्रा पर आये तीर्थयात्री भारत भूषण पाण्डेय का बीते रोज गंगोत्री धाम यात्रा के दौरान बैग कहीं गुम हो गया था जिसमे उनकी नकदी व अन्य जरुरी सामान था जिसकी जानकारी उन्हें गंगोत्री से वापस आते समय उत्तरकाशी पहुंचने पर हुई। जहाँ तीर्थ यात्री द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर सूचना दी गयी। कोतवाली पुलिस द्वारा चौकी प्रभारी गंगोत्री हरिमोहन राय को उक्त बैग के सम्बन्ध में सूचना दी गयी, जिस पर चौकी गंगोत्री से कानि0 पंचम राणा, राधेश्याम व म0कानि0 पुष्पा द्वारा आस-पास के स्थानों एवं होटल में तलाश करने के उपरान्त बैग मिलने पर बैग स्वामी से सम्पर्क कर बैग को 46,500 रु0 की नकदी व अन्य सामान सहित वापस दिल्ली भिजवाया गया। तीर्थ यात्री द्वारा पुलिस जवानों का आभार प्रकट कर मित्र पुलिस की प्रसंशा की गयी।