पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने रुद्रपुर के सिडकुल में लुमिनियस के नवनिमित सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उदघाटन किया। तदोपरांत वे सपत्नीक कैंची धाम के लिये रवाना हुए।मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर तेंदुलकर सपत्नीक इंडिगो की फ्लाईट से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वह कार से सिडकुल में लुमिनियस के नवनिर्मित सोलर पावर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट पहुंचे और यहाँ नये प्लांट का उदघाटन किया। तेंदुलकर उक्त कंपनी के ब्रांड अम्बेसडर भी हैं। तेंदुलकर का सम्भवतः रानीखेत, अल्मोड़ा, कौसानी और मुनस्यारी जाने का कार्यक्रम संभावित है।