उत्तरकाशी जिले में पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने तीन तस्करों को करीब 3 लाख की स्मैक व चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
सीओ प्रशांत कुमार व सीओ सुरेंद्र सिंह भंडारी के सुपरविजन में एसओजी,कोतवाली उत्ततकाशी व थाना पुरोला की संयुक्त टीम ने कोतवाली उत्ततकाशी अंतर्गत एसओजी प्रभारी प्रकाश राणा व वरिष्ठ उप निरीक्षक अनूप नयाल के नेतृत्व में टीम द्वारा बड़ेथीं पोखू देवता मंदिर के पास से संदीप पंवार पुत्र बचन सिंह निवासी धराली, हर्षिल उम्र 30 व चंद्रेश सिंह पुत्र विक्रम सिंह ग्राम भड़गाव ,पो . अटल गाँव डीडीहाट, पिथौरागढ़ उम्र 24 वर्ष को 13.37 ग्राम स्मैक के अलावा अरविंद सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी ग्राम
नेगयाणा पो. पंतवाड़ी कैम्पटी टिहरी उम्र 31 को 800 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। उक्त दोनों पकड़े गए माल की कीमत 3 लाख आँकी गई है।
उक्त तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी प्रकाश राणा,व.उ.नि. अनूप नयाल,उ.नि. राजेश कुमार चौकी प्रभारी नौगांव, उ.नि. संगीता नौटियाल कोतवाली उत्तरकाशी,हे. का.चंद्र मोहन सिंह नेगी,पंकज, शिव कुमार, हे. का. गजेंद्र सिंह,का.मनोज सिंह समेत एसओजी की टीम शामिल रही।
उधर सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि चुनाव काल मे अवैध गतिविधियों व नशे के कारोबार में लिप्त लोगों पर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है।