आज कांग्रेस से एक और इस्तीफा हुआ है। हरक सिंह रावत की करीबी और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग लक्ष्मी राणा ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि अभी हाल में लक्ष्मी राणा भी ईडी के रडार में रही और ईडी ने उनसे पूछताछ भी की। राजनीतिक सूत्रों की माने तो इस्तीफे के कारण ईडी इफ़ेक्ट भी माना जा रहा है। लक्ष्मी राणा 1998 में उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री 1997 से 2001 तक ब्लॉक प्रमुख जखोली ,2002 से 2007 तक उपभोगता फॉर्म की सदस्य, 2014 में जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग व 2017 में रुद्रप्रयाग विधानसभा से कॉग्रेस प्रत्याशी के अलावा 2018 से वह कांग्रेस पार्टी की प्रदेश महामंत्री रही।