उत्तरकाशी की मनेरी झील में बोटिंग व कयाकिंग गतिविधियों को आरंभ किया गया। पर्यटन विभाग द्वारा मनेरी झील तथा जोशियाड़ा झील में पांच दिवसीय क्याकिंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के दौरान युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर युवाओं को मतदान की शपथ दिलवाई गई और उन्हें लोकतंत्र के मूल्य के विषय में जानकारी दी गई।