अंतर्राष्ट्रीय कृषि विकास निधि आइफैड के सदस्यों द्वारा ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना रीप तहत उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत किये जा रहे कार्यो का उत्ततकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ में अवलोकन किया गया। टीम द्वारा विकास खंड चिन्यालीसौड़ के अनोल,भड़कोट ग्राम भ्रमण में श्रीमती विजेंद्री देवी द्वारा किये जा रहे एकीकृत फार्मिंग मॉडल की जानकारी ली गई। तदोपरांत मंगला देवी द्वारा की जा रही स्ट्रॉबेरी की उन्नत खेती की मौक़े पर जानकारी ली गई। मगला देवी ने टीम को बताया कि गत वर्ष 2023 में ढाई लाख की आय स्ट्राबेरी से की गई है जिससे वह आत्मनिर्भर बनकर अन्य के लिए उदाहरण पेश कर रही है। टीम ने भ्रमण के दौरान 27 लखपति दीदी से वार्ता की। जिसमे लखपति दीदी द्वारा बताया गया की मुख्य विकाश अधिकारी द्वारा महिला समूह को अन्य विभागीय योजनाओं में प्राथमिकता दिये जाने से वह आय संवर्धन गतिविधियों से जुड़ कर आय प्राप्त कर रही है , जिसमे मुख्य रूप से मुर्गी पालन,डेरी, हथकरघा आदि से आय प्राप्त कर रही है ।
निरीक्षण टीम में आईफैड से श्रीमती अयुर सीनियर वैल्यू चैन एवं मार्केटिंग एक्सपर्ट,विनय तोली परियोजना मुख्यालय ,
कार्यक्रम प्रबंधक विनय गुणवंत, संजय सक्सेना जिला विकास अधिकारी,परियोजना निदेशक रमेश चंद्र समेत अन्य शामिल थे।