जीजा-साले समेत तीन तस्कर 20 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार, जीजा रोडवेज का है ड्राइवर

 

हल्द्वानी में ड्रग तस्करों पर पुलिस की बडी कार्यवाही हुई है। यहाँ तीन तस्करों से 223 ग्राम जिसकी कीमत करीब 20 लाख आँकी जा रही है बरामद की गई है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान तीन अभियुक्तों को मोटरसाइकिल में स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने 223 ग्राम स्मैक बरामद की। पकड़े गये आरोपियों में चरणजीत सिंह पुत्र सुच्चा सिंह निवासी दूधियानगर, वार्ड न. 4 रुद्रपुर, मनीष कुमार पुत्र सेवा राम गंगवार निवासी बरगवां रसूलपुर, बहेड़ी, बरेली हाल निवासी सीएमडी कॉलोनी, देवलचौड हल्द्वानी व रिंकू कश्यप पुत्र ओम प्रकाश कश्यप निवासी नाथपुर अंगदराय, दातागंज, बदायूं शामिल हैं। चरणजीत के कब्जे से 107 ग्राम, मनीष के कब्जे से 62 ग्राम व रिंकू के कब्जे से 54 ग्राम स्मैक बरामद की गई।पूछताछ में तस्करों ने बताया कि स्मैक को दातागंज बदायूं यूपी से बिट्टू नाम के व्यक्ति से खरीदकर अधिक पैसे कमाने के लालच में हल्द्वानी शहर में बेचने के लिये ला रहे थे। मनीष और चरणजीत आपस में साला और जीजा हैं। मनीष हल्द्वानी रहता है जिसे आरोपी रिंकू बदायूं से स्मैक लेकर रुद्रपुर निवासी चरणजीत सिंह जो रुद्रपुर से बदायूं की रोडवेज का चालक है के साथ मिलकर स्मैक को हल्द्वानी लाते हैं और बेचते हैं। एसएसपी ने पुलिस टीम के इस सराहनीय कार्य के लिए 2,500 रुपए के नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। उक्त तीनों तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में बलवंत सिंह, प्रभारी एएनटीएफ नैनीताल, सुशील जोशी प्रभारी चौकी टीपी नगर, कांस्टेबल नवीन राणा, नवीन कुमार,अमनदीप,अरविंद कार्की, राजेंद्र जोशी,सोनू सिंह शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *