मतदान जागरूकता, स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत दिव्यांजनों को दी सक्षम एप जानकारी

 

जिला दिव्यांग पुर्नवास केंद्र उत्तरकाशी की ओर से तहसील डुंडा की बडेथी चुंगी के पंचायत भवन परिसर में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्यांगजन मतदाताओं को सक्षम ऐप की जानकारी देने के साथ ही मतदान की महत्ता को बताया गया। कार्यक्रम में जिला पुर्नवास केंद्र(डीडीआरसी) के समन्वयक गोपाल राणा, प्रबंधक
विक्रम नेगी,पुनर्वास कार्यकर्ता श्रीमती नीलम शाह ने दिव्यांगजनों के बीच मतदान जागरूकता को लेकर विचार साझा किए।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्रीमती रामप्यारी शाह, ग्रामवासी दिव्यांगजन जमनू, श्रीमती रामपति, सुनीता, विनीता, कु. आत्मा, तुलसी लाल,भरत सिंह, प्रभाती, मनमोहन, रामलाल, गंगीराम, गैंणू, सुंदर लाल, तुलसीलाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *