जल-संस्थान,जल निगम संयुक्त मोर्चा का आंदोलन का एलान,सचिव पेयजल को भेजा आंदोलन नोटिस

 

संयुक्त मोर्चा द्वारा जल संस्थान और जलनिगम का एकीकरण करते हुए इसके राजकीयकरण करने,इस विषय को कैबिनेट में लाने और यूयूएसडीए द्वारा सीवरेज आदि के किये जा रहे सभी कार्यों को जल संस्थान व जल निगम को हस्तांतरित किये जाने इसके अलावा शहरी विकास द्वारा पूर्व में एडीवी से कराए कार्यों की एसआईटी से जांच की मांग आदि को लेकर शासन स्तर से आवश्यक कार्यवाही न होने के फलस्वरूप संयुक्त मोर्चा ने आंदोलन का एलान किया है। पेयजल सचिव को मोर्चा के संयोजक विजय खाली द्वारा भेजे गए आंदोलन नोटिस में अवगत कराया गया है कि 23 व 24 फरवरी को राज्य के सभी नगरों,जनपदों में धरना दिया जाएगा। 26 फरवरी को सभी नगरों से कार्मिको का देहरादून प्रस्थान,27 फरवरी को विधानसभा तक रैली व ज्ञापन प्रेषित व 28 फरवरी को आंदोलन का अग्रिम निर्णय होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *