उत्तरकाशी के ज्ञानसू में आबकारी विभाग की छापेमारी में अवैध शराब पकड़ी गई। ज्ञानसू में हरिओम होटल के निकट यशवीर,पुत्र गुलाब सिंह निवासी इंद्रिरा टिपरी,धरासू के ज्ञानसू स्थित घर की तलाशी में 464 बोतल व 5237 पव्वे कट्टों में भरे मिले। अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया है कल उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। आबकारी विभाग की उक्त छापेमारी में आबकारी निरीक्षक समेत अन्य विभागीय कर्मी शामिल रहे।