उत्तरकाशी नगर उद्योग व्यापार मंडल का चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमे अध्यक्ष रमेश चौहान, महामंत्री मनमोहन थलवाल व कोषाध्यक्ष आशुतोष सोनी बने। बता दें कि अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पद पर पहले दो-दो उम्मीदवारों ने नामांकन किये थे लेकिन बाद में एक-एक उम्मीदवार द्वारा दोनों पदों से नाम वापस लेने पर अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हो गए।
इस बीच आज महामंत्री पद को लेकर चुनाव जिसमे मनमोहन थलवाल ने 49 मतों से विजय हासिल की। मनमोहन थलवाल को 276 व कीर्ति महर को 224 मत मिले।
मतदान व मतगणना सम्पन्न कराने वालों में विश्वनाथ भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह नेगी,जिला उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष सुभाष बडोनी,महामंत्री ओम प्रकाश भट्ट,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय बडोला,गिरीश रमोला,देवेंद्र गोदियाल,रमेश चंदोक,वीरेंद्र बत्रा,आशुतोष बधानी समेत अन्य शामिल रहे।