एसओजी प्रभारी अनीस अहमद एवं प्रभारी निरीक्षक अरुण सैनी के नेतृत्व में रामनगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान में ढिकुली की ओर जंगल रॉर रिसोर्ट के पास गर्जिया की ओर से आ रही इंडिगो कार को रोका गया। वाहन चालक वाहन न रोक कर पीछे मोड़ने लगा। पुलिस टीम द्वारा मौके पर वाहन को चेक किया गया। तब चालक व अन्य सवार व्यक्ति से कार में रखे कट्टों के बारे में पूछने पर उसमें मडुआ होना बताया। मगर चेक करने पर चार कट्टों में में गांजा बरामद हुआ। जिस पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के विरूद्ध कोतवाली रामनगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया है साथ ही वाहन को सीज किया गया है। तस्करी के आरोपी हरजाप उर्फ जेपी द्वारा बताया कि वह गांजे का काम कई सालों से कर रहा है। पहाड़ों से गांजा सस्ते दामों मे लेकर पीरूमदारा क्षेत्र थारी व अन्य जगहों पर ड्रग पैडलरो को महंगे दामों मे किलो के हिसाब से बेचता है। गिरफ्तार आरोपियों में हरजाप सिंह उर्फ जेपी उम्र 35 वर्ष पुत्र स्व. नसीब सिंह निवासी नई बस्ती लालढांग थारी रामनगर और ईश्वर सिंह उम्र 30 वर्ष पुत्र धीरेंद्र सिंह निवासी सीलीतल्ली, तहसील थैलीसैंण पौड़ी गढ़वाल शामिल है।