गणतंत्र दिवस पर कलक्ट्रेट परिसर में डीएम प्रशांत आर्य ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह दिन हमें हमारे महान संविधान के आदर्शों ,न्याय, स्वतंत्रता और समानता के प्रति स्वयं को समर्पित करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने उन वीर शहीदों को नमन किया जिनके बलिदान से हमें यह लोकतांत्रिक अधिकार प्राप्त हुए हैं। इस मौके पर डीएम ने नागरिकों से जिले की प्रगति, स्वच्छता और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय योगदान देने की अपील की और जनपद की सुख-समृद्धि की मंगलकामना की।
उध्रर पुलिस लाईन ज्ञानसू में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह आयोजित हुआ। यहाँ डीएम प्रशांत आर्य ने ध्वजारोहण कर भव्य पुलिस परेड की सलामी ली। इस अवसर पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान और दर्जाधारी प्रताप सिंह पंवार भी मौजूद रहे। इससे पूर्व गणतंत्र दिवस के पर्व पर जिलेभर में अनेक स्थानों पर प्रातः स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई और विभिन्न सरकारी और गैरसरकारी भवनों एवं शिक्षण संस्थाओं के साथ ही निजी प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रध्वज फहराते हुए देश की एकता व अखंडता तथा समग्र विकास के लिए अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने का संकल्प व्यक्त किया गया। विद्यालयों एवं अन्य स्थानों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों तथा अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज के दिन ही हमारा देश एक गणतंत्र देश बना था। आज के दिन ही हमारा संविधान लागू हुआ था। हमारे देश का संविधान ही हमें एक मजबूत लोकतांत्रिक राष्ट्र बनाता है।
इस अवसर पर पुलिस बैंड की धुनों के बीच उत्तराखंड पुलिस तथा भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों, महिला होमगार्ड्स के दस्ते, एनएसीसी कैडैट्स, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, यातायात पुलिस एवं पुलिस संचार इकाई द्वारा भव्य पुलिस परेड एवं झांकी का आयोजन किया गया। समारोह में पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय ने उपस्थित लोगों का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस बल नागरिकों की सुरक्षा एवं शांति-व्यवस्था कायम करने के साथ ही देश के विकास में योगदान करने के लिए निरंतर जुटे रहने के लिए संकल्पबद्ध हैं।
