काशीपुर के किसान सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण में निलंबित हुए आईटीआई काशीपुर थाना के पूर्व एसओ कुंदन सिंह रौतेला की सोशल मीडिया पर तैर रही एसीआर की जांच एसटीएफ करेगी। वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट में निलंबित रौतेला को बागेश्वर पुलिस कप्तान ने भी प्रतिकूल प्रवृष्टि दी थी। अब यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। डीजीपी दीपम सेठ के निर्देश के बाद एसटीएफ एसएसपी नवनीत भुल्लर ने एसटीएफ कुमाऊं यूनिट को जांच के आदेश दिए हैं। निलंबित चल रहे एसआई कुंदन सिंह रौतेला बागेश्वर में तैनात रहे थे। वहां के एसएसपी अक्षय कोंडे ने करीब एक साल पहले कुंदन सिंह रौतेला को प्रतिकूल प्रवृष्टि देते हुए जिले से बाहर तैनात करने के लिए कहा था। डीजीपी दीपम सेठ ने बताया कि एसीआर बेहद गोपनीय होती है। इसका एक्सेस अधिकृत अधिकारियों और कर्मचारियों के पास ही होता है। इनके अलावा कोई और इसे देख नहीं सकता है। बावजूद इसके इस कांड के बाद यह एसीआर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह किस माध्यम से बाहर आई इस बात की जांच बेहद जरूरी है। लिहाजा इस मामले में एसएसपी एसटीएफ को जांच के आदेश दिए गए हैं।
