उत्तरकाशी, जनता की सरकार-जनता के द्वार, सौरा शिविर में अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस,वेतन भी कटेगा

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेशों व डीएम प्रशांत आर्य के निर्देशानुसार जनपद में “जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार” अभियान के अंतर्गत आज विकासखंड भटवाड़ी की न्याय पंचायत सौरा में जन सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, ब्लॉक प्रमुख ममता पंवार, अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र की उपस्थिति में जनसमस्याओं की सुनवाई की गई। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा सहभागिता करते हुए आम–जनमानस की समस्याओं को सुना गया तथा उनका मौके पर निस्तारण किया गया। अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र ने कहा कि शिविर में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा और अनुपस्थित अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटा जाएगा।
न्याय पंचायत सौरा में कुल 47 लिखित शिकायते दर्ज हुई जिनमें से 37 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। ग्रामीणों द्वारा गोरशाली, सौरा–सारी, डिडसारी, लोथरू-बयाणा सड़क मार्ग के प्रतिकर न मिलने,पेयजल बिल, इंटर कॉलेज और जूनियर स्कूल सौरा के जर्जर भवन की शिकायत पर विधायक ने अधिकारियों से समाधान करने के निर्देश दिए। क्षेत्रवासियों द्वारा पटवारी के चौकी में न मिलने की शिकायत पर अपर जिलाधिकारी ने सभी पटवारी को चार दिन अपने क्षेत्रअंतर्गत पटवारी चौकी पर बैठना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
शिविर में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि अभियान के अंतर्गत गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग अपने गृह क्षेत्र में ही आवश्यक प्रमाण पत्र बनवा रहे हैं, वहीं विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ भी बिना किसी भागदौड़ के उनके द्वार तक पहुंचाया जा रहा है। साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *