उत्तरकाशी, शीतकालीन यात्रा के दृष्टिगत चला स्वच्छता अभियान, डीएम भी हुए शामिल

 

शीतकालीन यात्रा के दृष्टिगत एवं स्वच्छ ग्राम,स्वच्छ निकाय के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए जनपद में शनिवार को बृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। यमुनोत्री एवं गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग एवं प्रमुख यात्रा पड़ावों,बाजारों,कस्बों तथा अन्य सड़क मार्ग के दोनों किनारों पर फैले अनिस्तारित प्लास्टिक एवं अन्य कचरे को एकत्रीकरण कर उचित निस्तारण किया गया। बृहद स्वच्छता अभियान 27 सेक्टरों में विभाजित किया गया। जिसमें विभिन्न सरकारी विभागों, स्थानीय निकायों, संस्थानों,उपक्रमों, स्वयंसेवी संगठनों तथा स्थानीय जनसमुदाय ने सक्रीय सहभागिता निभाई।
डीएम प्रशान्त आर्य ने मांडों गांव,तिलोथ, मानपुर गांव पहुंचने के साथ ही उक्त अभियान में प्रत्यक्ष रूप से शामिल होकर स्वच्छता कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने टीमों के साथ मिलकर सड़क के किनारों एवं सार्वजनिक स्थलों पर फैले कूड़े को एकत्र किया। अभियान के दौरान करीब 27 बोरे अनिस्तारित प्लास्टिक और अन्य कचरा एकत्र कर उचित निस्तारण हेतु भेजा गया। उधरअन्य 26 सेक्टरों में करीब 580 बोरे कूड़े के एकत्रित किये गए जिसका उचित निस्तारण किया गया। डीएम ने उपस्थित अधिकारियों व स्थानीय लोगों को निर्देश देते हुए कहा कि शीतकालीन यात्रा के दौरान पर्यावरण संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि गांव के साथ- साथ यात्रा मार्गों को स्वच्छ,सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *